31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगा फ्री राशन

भारत सरकार की ओर से देश के बड़े वर्ग को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोग सरकार की ओऱ से जारी गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर पाते हैं और इस वजह से उन्हें इस मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है. राशन कार्ड होल्डर्स को लेकर सरकार की ओर से एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके तहत सरकार की ओर से एक निश्चित तारीख तय की गई है इस तारीख तक अपडेट नहीं किया गया तो उन लोगों को नाम फ्री राशन की सूची से कट जाएगा. आइए जानते हैं कि क्या है अपडेट और किस तारीख तक करना होगा पूरा.

सरकार की ओर से अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक योजना फ्री राशन योजना है. केंद्र सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन और फ्री राशन भी उपलब्ध कराता है. इस स्कीम से जुड़ा बड़ा अपडेट जो सामने आया है वह यह है कि इस योजना से जुड़े सभी राशन कार्ड धारकों को दोबारा ई-केवाईसी करवाना होगा. इसको लेकर एक तारीख भी तय कर दी गई है.

खाद्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च तक एक बार फिर ई-केवाईसी करवाना होगी. जो भी राशन कार्ड धारक इस तारीख तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उसका नाम अपने आप इस योजना यानी फ्री राशन या सब्सिडी वाले राशन की सूची से खत्म हो जाएगा.

बता दें कि पहले सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2024 की तारीख तय की गई थी. लेकिन इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. अब इस तिथि को अंतिम तारीख बताया जा रहा है. इसके बाद तुरंत फ्री राशन बंद कर दिया जाएगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    हरियाणा भूमि सौदा मामला: रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने दूसरी बार समन भेजा

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा...

    Related Articles