आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दूध के टैंकर टकराई बस-18 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह हुए एक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. ये हादसा बुधवार सुबह उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ. जहां एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर होते हैं बस में चीख पुकार मच गई.

शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद यूपीडा कर्मचारियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकला. सीओ अरविंद सिंह के मुताबिक, स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे.

बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुआ. फिलहाल हादसे में मारे और घायलों के नाम व पते की जानकारी ली जा रही है. सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस बीच एसडीएम नम्रता सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और उन्होंने मौके का मुआयना किया. इसके बाद सीएचसी पहुंचकर सभी घायलों से जानकारी ली. साथ ही डॉक्टरों को घायलों का तुरंत इलाज करने का निर्देश दिया.

उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे का सीएम योगी ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles