नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भूस्खलन के कारण 14 अगस्त को मलबे के नीचे दबे 18 शव बरामद किए गए हैं. जिससे बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. भूस्खलन में दबे शवों को निकाले के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है कि अभी मलबे में कुछ और शव दबे हैं. हालांकि, शवों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं प्रशासन ने लोगों को उस क्षेत्र से न गुजर कर सुरक्षित स्थान से जाने की अपील की है.
प्रशासन ने अभी भी भूस्खलन के मलबे में और शव दबे होने का आशंका जताई है. जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. भूस्खलन वाले क्षेत्र में शव को निकाले के दौरान बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जुट हुई है.
Nepal: 18 bodies recovered from under the debris in Sindhupalchowk district yesterday, after a landslide in the area took place on August 14. Rescue operation underway. pic.twitter.com/RGtE4fnzHv
— ANI (@ANI) August 16, 2020