राशिफल 14-06-2023: जानिए क्या कहते है बुधवार को आप के सितारे

मेष
किसी भी काम को करते समय अपना मन शांत रखे.। इससे आपका काम आसानी से पूरा होगा. पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए. किसी पुरानी बात को लेकर आज आप विचार करेंगे. घरवालों के साथ कहीं माता के दर्शन करने जायेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह मिलेगी. छात्रों के लिये आज का दिन ठीक रहने वाला है.

वृष
आपका दिन उत्तम रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन सफलता दिलाने वाला होगा. किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम से रिलेटिड शुभ समाचार मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी. आप दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बितायेंगे. किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपको लाभ होगा.

मिथुन
आपका दिन बेहतरीन रहेगा. व्यापार में आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी बड़ी कंपनी से कॉल आयेगी. महिलाएं अगर कोई घरेलू उद्योग शुरू करना चाहती हैं, तो दिन अच्छा रहेगा.

कर्क
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे. आपके कुछ कामों में अधिक समय लगेगा, जिससे आपको ऑफिस में रुकना पड़ेगा. इस वाले छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जीवनसाथी आपको खुश होने की वजह देंगे.

सिंह
आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे. आपके पारिवारिक रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी. सभी लोग हंसी-खुशी रहेंगे ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे. लवमेट के लिए दिन अनुकूल रहेगा. माता-पिता आपको कोई गिफ्ट देंगे, इससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्ता बनी रहेगी. तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल है.

कन्या
आपका दिन घूमने-फिरने में अधिक बीतेगा. परिवार वाले आपको अच्छी राय देंगे. आपके व्यापार में उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा. अगर जॉब चेंज करना चाहते हैं तो सोच-समझ कर ही करें. शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा. लवमेट्स के रिश्तें में और मधुरता बढ़ेगी. दाम्पत्य जीवन में नयी नयी खुशियां आएंगी.

तुला
आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे. मेहनत से किये गये काम में आपको सफलता मिलेगी. बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. लम्बे समय से रुके हुए सरकारी कामों का निपटारा हो जायेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे. परिवार के साथ माता दुर्गा की पूजा करें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.

वृश्चिक
आपका दिन फेवरेबल रहेगा. बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे. सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा. आपको आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे. आपकी सकारात्मक सोच कार्यों में सहयोग करेगी.

धनु
आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे. स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा. आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ेंगी, जिसे पूरा करने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे. हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी. आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलावा आयेगा. आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे.

मकर
आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिताएंगे. आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा मुश्किल होगा. ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण जीवनसाथी के साथ कहीं जाने का प्लान कैंसिल हो जायेगा. किसी काम में अनुमान से ज्यादा धन लाभ होगा. आपको पैसों के लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है.

कुंभ
आपका दिन शानदार रहने वाला है. आप किसी रिश्तेदार से मिलाने, उनके घर जायेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी. आपको किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा. लोग आपकी बातों से प्रभावित होकर आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे.

मीन
आपका दिन शानदार रहेगा. आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे. साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी. अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन बढ़िया है. साथ ही दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा.





मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles