मेष-: पूर्व में लिए निर्णय को बदलना पड़ेगे. राजकार्य में अवरोध आएगे पर अपने विवेक से उनको हटाने में सफल होगे.
वृषभ-: आज आपका मकान का सपना पूरा हो सकता है. वहीं सहयोगियों द्वारा आपकी कार्यशैली पर सवाल उठाने की भी संभावना है.
मिथुन-: अपने वाक्चातुर्य से सभी को प्रभावित करेंगे. वहीं अपनी जीवन शैली को बदलने से लाभ होगा. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. नए वस्त्रों की प्राप्ति होगी.
कर्क-: जमींन जायदाद के लिए विवाद हो सकता है. विरोधी सक्रीय होंगे. दिया हुआ पैसा वापस आने में अभी समय लगेगा.
सिंह-: कोई चमत्कारी लाभ होने की संभावना के बीच अपने कार्य को करवाने के लिए किसी से सिफारिश करनी पड़ेगी. मन पसंद भोजन की प्राप्ति होगी.
कन्या-: आज किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेने से पहले बड़ों की राय जरुर लें. आपके जिद्धि व्यवहार के चलते आपसी सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं.
तुला-: कार्य स्थल पर बार बार खराब हो रही मशीनरी के लिए आपने कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा.
वृश्चिक-: व्यापार विस्तार करने के लिए कर्ज की जरूरत होगी. भूमि भवन संबंधित मामले आज सुलझ सकते हैं.संतान के सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा.
धनु-: आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड सकते हैं. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. उचित होगा जो बित गया उसे एक सपने की तरह भुला दें.
मकर-: जमींन जायदाद पर बड़े खर्च की संभावना है. आत्मविश्वास में कमी के चलते गलत फैसले ले सकते हैं. यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.
कुंभ-: जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. स्वास्थ में सुधार होगा. वाहन सुख संभव है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा.
मीन-: बात को न सुने जाने से नाराज रहेंगे. स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. माता पिता से विवाद की स्थिति बन सकती है. कार्यस्थल पर गलत आरोप लग सकते हैं. सतर्क रहें.