मेष राशि- पराक्रमी बने रहेंगे. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य थोड़ा सुधार की ओर. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार ठीक है. लाल वस्तु पास रखें
वृषभ राशि- धनार्जन होगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. लिक्विड फंड में बढ़ोतरी होगी. निवेश अभी वर्जित रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार ठीक है. लाल वस्तु का दान करें.
मिथुन राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. पहले से थोड़ा सा बेहतर समय फील करेंगे. फिर भी स्वास्थ्य, प्रेम व संतान मध्यम. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कर्क राशि- ऊर्जा में कमी होगी. फिर भी पहले से बेहतर समय. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह राशि- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम,संतान अच्छा है. व्यापार बहुत अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगा. राजनीतिक लाभ. व्यावसायिक सफलता. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान बहुत अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
तुला राशि- भाग्य साथ देगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. लाल वस्तु का दान करें.
वृश्चिक राशि- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. हरी वस्तु का दान करें.
धनु राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी. प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम व व्यापार अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि- शत्रु पर भारी पड़ेंगे. कार्यों में विघ्न-बाधा रहेगी लेकिन संपन्न भी होगा. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान मध्यम व व्यापार ठीक ठाक रहेगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- भावुक होकर कोई निर्णय न लें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम-संतान मध्यम व व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन राशि- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान ठीक ठाक व व्यापार भी अच्छा है.