ज्योतिष

राशिफल 19-08-2020: आज के दिन इन राशि वालों के बनेंगे सभी काम, आय में होगी वृद्धि

0
राशिफल


मेष:- आपकी समझदारी से रुके कार्य पूरे होंगे. यश प्राप्ति के योग के चलते व्यवसायिक कार्यप्रणाली सुधरेगी. नई योजना बनेगी. निवेश शुभ रहेगा. कुसंगति से हानि होगी.

वृषभ:- अपने व्यवहर को नम्र रखें. पिता की चिंता रहेगी. कई दिनों से रुके कार्य पूरे होंगे.यात्रा सफल रहेगी. सामाजिक कार्य में रुचि रहेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. विवाद न करें.

मिथुन:- अपने वाक्चतुर्य से आप कार्यस्थल पर सभी का मन जीत लेंगे.जीवनसाथी की चिंता रहेगी. निवेश में हानि संभव है. दिल को ठेस पहुंच सकती है, धैर्य रखें.

कर्क:- व्यवसाय में लाभ हो सकता है. राजकीय सहयोग मिलेगा. प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है. अपनी आदतें सुधारें, वरना अपमानित होना पड़ सकता है.

सिंह:- व्यवसाय में प्रयास सफल रहेंगे. उत्साह वृ्द्धि होगी. सुख के साधन मिलेंगे. शत्रु परास्त होंगे. यात्रा सुखद रहेगी. पीड़ा के बीच आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

कन्या:- शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. चोरी आदि से बचें. निवेश शुभ रहेगा. लेकिन, जल्दबाजी न कोई कार्य न करें, अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं.अस्वस्थता के बीच किसी के बारे ज्यादा सोचना ठीक नहीं है.

तुला:- यात्रादि से लाभ और माता पिता के साथ सम्बन्ध अच्छे होंगे. लेकिन, क्रोध की अधिकता से बने काम बिगड़ जाएंगे. राजकोप का सामना करना पड़ सकता है. भय का वातावरण बनेगा. अस्वस्थता रहेगी.

वृश्चिक:- कारोबार में उन्नति के अवसर मिलेंगे. सब को साथ में ले कर चलें. अचानक बड़े खर्च सामने आने से आर्थिक संकट सम्भव है. कर्ज लेना पड़ सकता है. हानि से बचें. कुसंगति हानिकर रहेगी.

धनु:- संतान के किए कार्य मन को सुख देंगे. गृहस्‍थ सुख मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. बकाया वसूली होगी. यात्रा सफल रहेगी. परिश्रम अधिक होगा. आजीविका के कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी.

मकर:- शुभ समाचार मिलने के साथ ही साझेदारी में किए कारोबार में तरक्की होगी. धन लाभ होता रहेगा. नया मकान दुकान खरीदने के योग हैं. धर्म-कर्म में रुचि बढेगी. यात्रा सफल रहेगी.

कुम्भ:- सुख सुविधा के सामानों पर खर्च होगा. पत्नी के स्वास्थ की चिंता रहेगी. ज़िद न करें, परिजनो की बात मानें लाभ होगा. घर की साफ़ सफ़ाई करने में समय बीतेगा. अकारण घर का वातावरण ख़राब करने से बचें.

मीन:- जीवन शैली में परिवर्तन से लोग अचंभित रह जाएंगे. आय के नए स्त्रोत सामने आएंगे. बकाया वसूली होगी. व्यावसायिक नए अनुबंध होंगे.अनजान लोगों से सम्बन्ध स्थापित होंगे. लेकिन, अपने भविष्य के प्रति भय रहेगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version