ज्योतिष

राशिफल 13-02-2025: आज गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए

मेष- भावुकता पर नियंत्रण रखें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें. प्रेम में तू-तू मैं-मैं से बचें. बाकी सरकारी तंत्र से भरपूर लाभ है. आय के नवीन मार्ग प्रसस्त हो रहे हैं. इस तरीके की क्रियाएं बहुत अच्छी हैं. बस भावुकता पर नियंत्रण रखें.

वृषभ- गृह कलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में अच्छी स्थिति दिख रही है. व्यापारिक सफलता मिल रही है. सरकारी तंत्र का लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा है.

मिथुन- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है. प्रेम संतान की स्थिति अच्छी हो गई और व्यापार भी बहुत अच्छा दिख रहा है.

कर्क- धनार्जन होगा. कुटुंबो में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान अभी भी मध्यम है. व्यापार शनै शनै आगे बढ़ेगा. वाहन धीरे चलाएं. थोड़ी सी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं.

सिंह- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. नव ऊर्जा का बोध होगा. प्रेम संतान अच्छा व्यापार बहुत अच्छा सुधार की तरफ हर चीज में आप जा रहे हैं. पीली वस्तु पास रखें.

कन्या- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. मन थोड़ा परेशान रहेगा. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी है.

तुला- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. यात्रा में लाभ होगा. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा.

वृश्चिक- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. प्रेम, संतान सुधर चुका है. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है. बाकी हर लिहाज से बहुत अच्छा.

धनु- भाग्य में सुधार होगा. स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम, संतान बहुत अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा. बजरंगबली को प्रणाम करते रहें. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम, संतान ठीक ठाक. व्यापार अच्छा.

मकर- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम, संतान ठीक-ठाक. व्यापार अच्छा.

कुंभ- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है. बस थोड़ा सा शारीरिक तापमान न बढ़ाने पाए, इस बात का ख्याल रखिएगा.

मीन- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कार्यों की विघ्न बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा.

Exit mobile version