मेष– वजन घटाने पर फोकस कर सकते हैं. वित्तीय स्तर पर बेहतर स्थिति में रहेंगे. जॉब चेंज करने का मन बना सकते हैं. प्रॉपर्टी विवाद का समाधान मिल जाएगा.
वृषभ– लंबी बीमारी से राहत मिलने वाली है. आज आप पैसा खर्चने से बच सकते हैं. कार्यक्षेत्र में विचार या सलाह दे सकते हैं. परिवार में कोई आयोजन होने वाला है. अपना घर लेने का सपना पूरा हो जाएगा.
मिथुन– सेहत में सुधार होगा, उत्साहित रहेंगे. किसी आवश्यक वस्तु पर खर्च करेंगे. कोई नया स्किल सीखना आसान रहेगा. आपकी पॉजिटिविटी से दूसरे इंप्रेस होंगे.
कर्क– दिनचर्या में जॉगिंग यावॉकिंग जोड़ सकते हैं. घरेलू बजट में कटौती करना कठिन होगा. पेशेवर रुप में आपका हौसला बढ़ने वाला है. घर का युवा मेंबर सहयोग देना शुरु करेगा.
सिंह– दिनचर्या में व्यायाम शामिल कर सकते हैं. वित्तीय स्तर पर मजबूती आने की उम्मीद है. प्रोफेशनल क्षेत्र में आपका कद बढ़ने वाला है. वेकेशन पर जाना रिफ्रेशिंग हो सकता है.
कन्या– सेहत और फिटनेस को लेकर सजग रहेंगे. वर्तमान पेशे में भाग्य का साथ मिलेगा. युवा बच्चे को सही मार्गदर्शन दे पायेंगे. पर्यटक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा. अकेडमिक क्षेत्र में अच्छा करने वाले हैं. सिंगल्स लोगों को सोलमेट मिल जाएगा.
तुला– परिजन के स्वास्थ में सुधार राहत देगा. फिजूलखर्ची पर रोक लगाने में सफल होंगे. पेशेवर क्षेत्र में आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी. दूसरे शहर में शिफ्ट होने का प्लान बनेगा.
वृश्चिक– अस्वस्थ लोगों को की सेहत में इम्प्रूवमेंट होगी I प्रॉपर्टी किराये से अच्छा इनकम होगा. कार्पोरेट सैक्टर में तरक्की के संकेत हैं. दोस्तों और करीबी के बीच पॉपुलर रहेंगे.
धनु– हेल्थ और फिटनेस को लेकर कान्शस रहेंगे. फालतू खर्च पर सख्ती दिखाने की जरुरत है. पेशेवर क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होने वाली है. घरेलू माहौल सुकूनदायक रहने के संकेत हैं.
मकर– जीवनशैली सुधारने का प्रयास करेंगे. प्रोफेशनल फ्रंट पर अनुकूल स्थिति रहेगी. परिवार में शांति बनाए रखने में सफल होंगे. नई जगह की यात्रा पर जा सकते हैं.
कुंभ– फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान दे सकते हैं. विपरीत स्थिति में भी बैलेंस मैनेज रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी अहमियत बढ़ने वाली है. बच्चे का व्यवहार आपको गौरवान्वित करेगा. प्रॉपर्टी मैटर्स में अच्छा बार्गेनिंग कर पायेंगे.
मीन– आपकी फिटनेस की प्रशंसा होने वाली है. वित्तीय स्तर पर स्थिति मजबूत रहेगी. ऑफिस में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. फैमिली के साथ पिकनिक का प्लान बनेगा. आज नार्थ इस्टमें यात्रा करना फलदायी होगा. मैरिड लाइफ में नयापन लाना होगा.