मेष – विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. लेखकों और कवियों के लिए अच्छा समय रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा आपका नरम गरम है. व्यापार सही है.
वृषभ – गृह कलह से बचें. घरेलू सुख बाधित रहेगा. हालांकि, भौतिक सुख संपदा में वृद्धि रहेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम, संतान अच्छा है, व्यापार अच्छा है.
मिथुन – अगर कुछ नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं या पुराने व्यापार में कुछ नई स्थिति लाने को चाहते हैं तो ये शुभ समय है कर लीजिए. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है.
कर्क – निर्णय लेने की क्षमता अच्छी हो गई है. प्रेम का साथ है. संतान का साथ है, व्यापार भी अच्छा है.
सिंह – समाज में सराहे जाएंगे. जरूरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम, संतान मध्यम, व्यापार अच्छा.
कन्या – दिमागी तौर पर मन थोड़ा परेशान रहेगा आपका. स्वास्थ्य ठीक है लेकिन सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है. प्रेम, संतान बहुत उत्साहित नहीं करेंगे आपको. व्यापार सही रहेगा.
तुला – यात्रा का योग बनेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है.
वृश्चिक – कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी. राजनीतिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है. व्यापार अच्छा है.
धनु – भाग्य साथ देगा. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. यात्रा में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार अच्छा है.
मकर – थोड़ा सा बचकर पार करिए एक दिन और चोट चपेट लगने का भय है. बचकर पार करिए. वाहन धीरे चलाएं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम, संतान व्यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा.
कुंभ – जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. प्रेम का साथ होगा. संतान का साथ होगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. सुखद समय. हरी वस्तु पास रखें.
मीन – डिस्टर्बिंग समय रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर के मन परेशान रहेगा. बच्चों की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. प्रेम में तू तू मैं मैं की स्थिति है फिर भी गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. फिर भी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इस समय को आप पार कर ले जाएंगे.