राशिफल 28-02-2024: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- आज का दिन अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शानदार है. कुछ बिजनेसमैन पार्टनरशिप या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर सकते हैं, जो लाभदायक साबित हो सकता है. वित्तीय समस्याएं आज परेशान नहीं करेगी और सुख-समृद्धि बनी रहेगी. आज आपको अपने स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखनी चाहिए.

वृषभ- आज दिन आप के लिए शानदार रहेगा. आज आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. लव लाइफ के सितारे आज बुलंदियों पर हैं, जिससे प्रपोजल एक्सेप्ट होने की पूरी संभावना है. अपनी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए नेगेटिव लोगों से दूर रहना बेहतर रहेगा. कार्यस्थल पर ओवरटाइम की सिचूऐशन बन सकती है.

मिथुन- आज छोटी-मोटी रुकावटों के बावजूद आप डेडलाइन्स को पूरा करने में सफल रहेंगे. मिथुन राशि के लोगों की आज आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है. रोमांस के लिहाज से भी दिन अच्छा माना जा रहा है. प्रेग्नेंट महिलाओं को भारी-भरकम काम करने से आज सावधान रहना चाहिए. पॉजिटिव बने रहें.

कर्क- आज आपको आपकी लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगेगा. कुछ लोगों को मैनेजमेंट की नाराजगी का सामना भी करना पड़ सकता है. अपने खर्चों पर आपको लगाम लगाना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां आज हो सकती हैं. बाहर का खाना खाने से परहेज करना बेहतर है.

सिंह- आज आप किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें. दफ्तर में आपको अपनी काबिलियत साबित करने के कई मौके मिलेंगे. कुछ सिंगल लोगों लोगों की मुलाकात किसी स्पेशल पर्सन से हो सकती है. व्यावसायिक सफलता आपके पक्ष में रहेगी. फिटनेस मेन्टेन रखने के लिए रोज योग प्रैक्टिस करें.

कन्या- आज का आपका दिन लकी साबित हो सकता है. आज आपकी प्रोफेशनल परफॉर्मेंस आपका साथ देगी. डायबिटिक पेशेंट्स को आज विशेष रूप से अपना ख्याल रखने की जरूरत है. आज अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताएंगे. अपनी इंकम और खर्च की आदतों के बीच बैलेंस बनाकर रखें.

तुला- अपनी रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाने के लिए आपको आज एफर्ट्स लेने चाहिए. नौकरी छोड़ने का मन बना रहे हैं तो जल्दबाजी न करें. अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां शामिल करें. उधार वापस पाने के लिए आज आपको पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करें.

वृश्चिक- आज आपका मनी लक शाइन करेगा. कुछ जातकों को सिनीयर्स के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.आप रोमांटिक मिजाज में रहने वाले हैं. आज कोई भी बड़ी बीमारी आपको परेशान नहीं करेगी. पार्टनर की जरूरतों पर ध्यान दें और उन्हें खुश रखें. कुछ लोग घर को रेनोवेट भी करा सकते हैं

धनु- आज ऑफिस का वर्कलोड घर लेकर न आएं. पैसों का लेन-देन करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकता है. आज रात अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक सरप्राइज डिनर प्लान करें. इससे आपका बॉन्ड स्ट्रॉंग होगा. आपकी डाइट प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होनी चाहिए.

मकर- आज रिश्ते से जुड़े सभी मुद्दों को ही सुलझा लेना बेहतर रहेगा. मकर के जातकों की आज आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. वर्कप्लेस पर थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव हो सकता है. कुछ कपल्स जो अलग हो गए थे, उनके बीच की दूरियां कम हो सकती हैं. धन लाभ का मतलब यह नहीं की आप आंख मूंदकर अपने पैसे उड़ाए.

कुंभ- आज आप को प्रोफेशनल तौर पर आपका दिन अच्छा माना जा रहा है. कुछ कुंभ के जातक रिलेशन में किसी तीसरे व्यक्ति के दखल देने से वाद-विवाद में पड़ सकते हैं. आपके लिए अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना बेहतर होगा. बिजनेस करने वाली महिलाओं को पैसे कमाने के नए सोर्स मिलेंगे. मीठा खाने की क्रेविंग सता सकती है.

मीन- आज आपकी लव लाइफ में ट्रस्ट इश्यू पैदा हो सकते हैं. मीन वालों अच्छी प्लानिंग और नए आइडिया से आप मैनेजमेंट को आज खुश कर सकते हैं. पुरुष जातकों को आज अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए. कामकाज के बीच समय निकालें और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. भाई-बहन के साथ झगड़े से बचना बेहतर रहेगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, करीना कपूर के साथ अपने घर पहुंचे

मुंबई| मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली...

Topics

More

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles