मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी भी तरह का रिस्क न लें. शारीरिक, मानसिक, आर्थिक कुछ भी नहीं. प्रेम-संतान ठीक है. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा.
वृषभ: प्रेम विवाह की ओर जा रहा है. जो शादीशुदा हैं उन्हें जीवनसाथी का पूरा सानिध्य है. नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी है. स्वास्थ्य ठीक है. व्यापार भी अच्छा है.
मिथुन: शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार ठीक है. लाल वस्तु का दान करना आपके लिए शुभ होगा.
कर्क: गृहकलह के संकेत हैं. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार लगभग ठीक रहेगा, मध्यम से अच्छे की ओर.
सिंह: पराक्रम रंग लाएगा. ये पराक्रम व्यावसायिक होगा. प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है. व्यापार ठीक है.
कन्या: आप की स्थिति अच्छी कही जाएगी. किसी भी तरह की कोई दिक्कत वाली बात नहीं देखी जा रही है लेकिन थोड़ा कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा. इस पर ध्यान रखिएगा.
तुला: आमदनी बढ़ेगी. रुपए-पैसे का आदान-प्रदान होगा. लेकिन प्रदान न करें आदान करिए वरना लौटकर नहीं आएगा. निवेश से अभी बचें. कुटुंबों में वृद्धि होगी लेकिन जुबान के कारण थोड़ी दिक्कत भी होगी. बाकी प्रेम-संतान व व्यापार सही चलता रहेगा.
वृश्चिक: सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. थोड़ा सा नसों से या त्वचा से संबंधित परेशानी हो सकती है. बाकी प्रेम-संतान मध्यम है. व्यापार अच्छा है.
धनु: खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान मध्यम है. व्यापार भी मध्यम कहा जाएगा.
मकर: आय के नवीन सोर्स बनेंगे. पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा.
कुंभ: शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन: भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. गणेश जी को प्रणाम करते रहें.