ज्योतिष

राशिफल 27-02-2025: आज कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

मेष- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा बहुत अच्छी नहीं होगी. भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य नरम-गरम. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार ठीक है.

वृषभ- व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कोर्ट-कचहरी से बचें. राजनीति में थोड़ी सी सुषुप्तावस्था अवस्था रहेगी. बाकी स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान ठीक ठाक, व्यापार भी ठीक ठाक रहेगा.

मिथुन- अपमानित होने का भय रहेगा. धर्म-कर्म में अतिवादी होने से बचें. स्वास्थ्य ठीक ठाक. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार ठीक ठाक है.

कर्क- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान ठीकठाक, व्यापार भी मध्यम गति से आगे बढ़ेगा.

सिंह- स्वयं के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी-चाकरी को बहुत अच्छा नहीं रहेगा. प्रेम, संतान अच्छा, व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

कन्या- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कार्यों में विघ्न-बाधा रहेगी. फिर भी आपके पक्ष में आएगा. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम, संतान ठीक ठाक है. व्यापार ठीक ठाक है.

तुला- कई तरह की चीजें मन में चलेंगी. कंफ्यूजन बढ़ेगा. थोड़ा अवसादग्रस्त रहेंगे. प्रेम में तूतू-मैंमैं रहेगा. थोड़ी सी विषमताएं रहेंगी. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम रहेगा. मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा.

वृश्चिक- घरेलू सुख बाधित रहेगा. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी में परेशानी का सामना पड़ेगा. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है. बस घरेलू चीजें बाहर जाकर बड़ी चीजों का रूप ले सकती हैं.

धनु- व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. नाक, कान व गला की परेशानी हो सकती है. स्वयं के स्वास्थ्य पर और अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान व व्यापार अच्छा रहेगा.

मकर- आर्थिक परेशानी रहेगी. कुटुंबों में थोड़ी सी कहासुनी हो सकती है. जुबान पर काबू रखें. निवेश पर काबू रखें. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. प्रेम, संतान भी ठीक है. व्यापार भी ठीक है.

कुंभ- ऊर्जा का स्तर घटता-बढ़ता रहेगा. घबराहट, बेचैनी व मानसिक परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य भी मध्यम रहेगा. बाकी प्रेम-संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है.

मीन- कई तरह के खर्चे मन को परेशान करेंगे. बच्चों से दूरी रहेगी. प्रेम में अपनापन समझ नहीं आएगा. व्यापार भी मध्यम रहेगा. सिरदर्द, नेत्र पीड़ा बढ़ सकती है.

Exit mobile version