ज्योतिष

राशिफल 21-05-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का मंगल

Advertisement

मेष : कहीं रुका हुआ पैसा वसूलने में मदद मिल जाएगी. व्यर्थ प्रपंच में समय नहीं गंवाकर अपने काम पर ध्यान दीजिए. विरोधियों के सक्रिय होने की संभावना है. जमीन जायदाद का लाभ भी हो सकता है. श्रम साध्य कार्यों में सफल होंगे. भय तथा शत्रु हानि की आशंका रहेगी.

वृष : जमीन जायदाद का लाभ भी हो सकता है. श्रम साध्य कार्यों में सफल होंगे. आवास, मकान तथा वाहन की सुविधाएं मिलेंगी. कर्ज तथा रोगों से मुक्ति भी संभव है. नियोजित धन से लाभ होने लगेगा. घर के सदस्य मदद करेंगे और साथ ही आर्थिक बदहाली से भी मुक्ति मिलने लगेगी.

मिथुन : कल का परिश्रम आज लाभ देगा. घर के सदस्य मदद करेंगे और साथ ही आर्थिक बदहाली से भी मुक्ति मिलने लगेगी. बुद्धि, बल व पराक्रम सफल होगा. व्यापार व व्यवसाय में स्थिति उत्तम रहेगी. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. व्यापार में स्थिति नरम रहेगी. संतोष रखने से सफलता मिलेगी.

कर्क : संतोष रखने से सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थिति सामान्य ही रहेगी. कल का परिश्रम आज लाभ देगा. बुद्धि, बल व पराक्रम सफल होगा. व्यापार में वृद्धि व उत्तम लाभ मिलेगा. यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह : कल का परिश्रम आज लाभ देगा. कारोबारी काम में नवीन तालमेल और समन्वय बन जाएगा. यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा. पूर्व नियोजित कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे. जोखिम से दूर रहना ही बुद्धिमानी होगी. आपकी योजना से लोग प्रभावित होंगे.

कन्या : महत्वपूर्ण कार्य को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा. कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलता चला जाएगा. अपने काम पर ध्यान दीजिए. लेन-देन में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

तुला : राजकीय कार्यों से लाभ. पैतृक सम्पत्ति से लाभ. मेहमानों का आगमन होगा. पुरानी गलती का पश्चाताप होगा. विद्यार्थियों को लाभ. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. व्यापार व व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी. मेल-मिलाप से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी. पुराने मित्र से मिलन होगा.

वृश्चिक : आय के अच्छे योग बनेंगे. संतान की उन्नति के योग हैं. स्त्री-संतान पक्ष का सहयोग मिलेगा. मेल-मिलाप से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी. अपने काम में सुविधा मिल जाने से प्रगति होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. नवीन जिम्मेदारी बढऩे के आसार रहेंगे. काम को प्राथमिकता से करें.

धनु : आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी. आगे बढऩे के अवसर लाभकारी सिद्ध होंगे. कुछ आर्थिक संकोच पैदा हो सकते हैं. कोई प्रिय वस्तु या नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे. सभाओं में मान-सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी. माता पक्ष से विशेष लाभ. पुराने मित्र से मिलन होगा.

मकर : कारोबारी काम में नवीन तालमेल और समन्वय बन जाएगा. साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा. कामकाज की व्यस्तता से सुख-आराम प्रभावित होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्रम बदलने होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा.

कुंभ : अपना काम दूसरों के सहयोग से पूरा होगा. कारोबारी काम में नवीन तालमेल और समन्वय बन जाएगा. साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा. पूर्व नियोजित कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे. भाई-बहनों का प्रेम बढ़ेगा. आय के स्रोत बनेंगे. स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा.

मीन : ले देकर की जा रही काम की कोशिश ठीक नहीं. महत्वपूर्ण कार्य को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा. व्यापार में स्थिति नरम रहेगी. आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी. अल्प-परिश्रम से ही लाभ होगा. यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा.

Exit mobile version