राशिफल 18-11-2023: आज मेष राशियों के विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में बढ़ेगी रुचि, जानिए अन्य का हाल

मेष-:
आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने अधिनस्थ से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रहेगी. पुरानी सभी समस्याएं सुलझेंगी. सफलता के नए मार्ग बनने की प्रबल संभावना है. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता मिलेगी. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. भूमि के क्रय विक्रय से जुड़े लोगों को यकायक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा.

वृषभ-:
आज सत्ता शासन से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आपके पक्ष में निर्णय आ सकता है. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ मतभेद उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय में संलग्न लोगों को अधिक परिश्रम करने पर भी सामान्य लाभ मिलेगा. आत्मविश्वास के साथ काम करें. बनते बनते कार्यों में बाधाएं आएंगी. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. जब तक कार्य पूर्ण ना हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहें. परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. राजनीति में विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं.

मिथुन-:
आज राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. सत्ता शासन से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही बाधाएं दूर होगी. पदोन्नति के साथ लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. व्यापार करने वाले लोगों को अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करनी होगी. महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में शुभ संकेत प्राप्त होंगे. विरोधी पक्ष आपके प्रति कुछ नरम रहेगा. सकारात्मक सोच के कारण आपको समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. नौकरी पेशा व्यक्तियों की पदोन्नति होगी. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में आ रही बाधा से मुक्ति मिलेगी. अपने प्रिय विषय में अध्ययन में रुचि अधिक रहेगी.

कर्क-:
आज कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. व्यवसाय में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. कार्य क्षेत्र में परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. व्यापार के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अचानक लाभ होने के योग बनेंगे. अपने पराक्रम से विपरीत परिस्थितियों पर नियंत्रण करने में सफल होंगे. विरोधी पक्ष की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत बढ़ेगी. नहीं तो शत्रु गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. सामाजिक स्तर में वृद्धि होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में अभिरुचि बढ़ेगी.

सिंह-:
आज नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. सत्ता शासन से जुड़े लोगों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. बनते बनते कार्यों में बाधाएं आएंगी. जिससे आपके आत्मविश्वास में गिरावट रहेगी. किसी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें. अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. कार्य क्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा न होने दें. अपने वरिष्ठ एवं घनिष्ठ सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. अपनी कमियों को दूसरों के समक्ष उजागर ना होने दें. निजी व्यवसाय के क्षेत्र में समान लाभ होने के योग बनेंगे. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना में मित्र एवं परिजनों का सहयोग मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

कन्या-:

आज कार्य क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न हो सकता है. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ की उलझन में न पड़े. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न बाधाएं आएंगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. राजनीतिक क्षेत्र में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. जिससे आपका राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव कम होगा. दूर देश से किसी परिजन का शुभ संदेश प्राप्त होगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि कम रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.

तुला-:
आज आपका करने में मन नहीं लगेगा. आलस्य आदि के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आलस्य एवं प्रमाद से बचें. नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. राजनीत में किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. किसी अन्य यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कम समय दे पाएंगे. इधर-उधर फालतू कार्य में भागीदार करनी पड़ेगी. कृषि कार्य में व्यवधान आ सकता है. नवीन उद्योग शुरू करने से आज बचें. अन्यथा भविष्य में धन हानि हो सकती है. राजनीति में मनोवांछित कार्य करने को मिल सकता है. वाहन तीव्र गति से ना चलायें. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. परिवार से किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. उच्च स्थान पर जाने से बचें.

वृश्चिक-:
आज का दिन सामान्यतः लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधी ईष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशाली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रूके मनोनुकूल कार्य बनने के सहयोग बन सकते हैं. व्यापार में नए सहयोगी बन सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में उच्च सदस्य से सहयोग एवं अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. भूमि के क्रय-विक्रय के संबंध में लाभ के अवसर बनेंगे. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

धनु-:
आज दिन आपके लिए मिश्रित सहयोगात्मक रहेगा. अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यापारिक क्षेत्र में समस्याओं के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए परिस्थितियों अधिक अनुकूल नहीं रहेगी. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. आप किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को देने की बजाय उस कार्य को स्वयं ही करें. कार्य क्षेत्र में कोई झूठा आरोप लगा सकता है . अपने आचरण की पवित्रता बनाए रखें . राजनीति में विरोधी पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा.

मकर-:
आज आपकी कार्य क्षेत्र में रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में सहोदर भाई बहनों का सहयोग रहेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनके कार्य की दक्षता के कारण उनको पदोन्नति मिलेगी. भूमि के क्रय विक्रय से संबंधित परेशानी सरकारी मदद से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में संलग्न लोगों को उच्च सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. भोग विलास संबंधी वस्तुओं की खरीदारी पर अधिक ध्यान रहेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी.

कुंभ-:
आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भाग दौड़ बनी रहेगी. कार्य क्षेत्र में विघ्न एवं बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में आपके एवं उच्च अधिकारी से व्यर्थ वाद-विवाद उत्पन्न होने से अकारण मतभेद हो सकते हैं. लेखन, पत्रकारिता आदि से जुड़े लोगों को यकायक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती हैं. किसी राजनीतिक व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा निर्णय ना लें. जिससे आपके व्यापार में कोई बड़ी धन हानि हो सकती है. आपको अपना कार्य स्वयं करना होगा. किसी अन्य पर भरोसा करना घातक सिद्ध होगा

मीन-:
आज कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए ससुराल पक्ष जा सकते. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. व्यापार में ध्यान से कार्य करें. ध्यान भटकने से व्यापार में हानि हो सकती है. गीत संगीत, कला व अभिनय आदि से जुड़े लोगों को सफलता एवं पुरस्कार प्राप्त होंगे. आपकी ख्याति बढ़ेगी. सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को सफलता के साथ लाभ प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विपरीत लिंग साथी को अधीनस्थ के रूप में मिलने से बहुत खुशी होगी.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles