ज्योतिष

राशिफल 18-06-2023: आज मेष के भौतिक सुख-साधनों में होगी बढ़ोतरी, जानिए अन्य का हाल

0

मेष-:
आज आपको लोगों की मदद मिलती रहेगी, जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे. परिवार वालों के साथ आप खुशियों के पल बिताएंगे. आपको कुछ नए मौके मिलने की संभावना है. आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी, साथ ही यात्रा सफल भी रहेगी. लवमेटस के रिश्तों में मजबूती आयेगी. राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें, आय के नये स्त्रोत बनेंगे.

वृष-:
आज आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत हासिल होगी. आपके मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में कुछ नए लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे. ऑफिस में किसी महिला मित्र का सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे. सोचे हुए कुछ जरूरी काम पूरे होंगे. आज आप पूरे दिन बड़े ही खुश नजर आयेंगे. तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है. जरूरतमंद की सहायता करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

मिथुन -:
आज आपको नए लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए. किसी भी काम को करने से पहले बड़ों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. बच्चे पढ़ाई के प्रति कुछ कम रूचि लेंगे. उन्हें पढ़ाई-लिखाई में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए. ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. भगवान राम को मिश्री का भोग लगायें, किस्मत का सहयोग मिलेगा.

कर्क -:
आज आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा. बढ़ते खर्च को कम करने के लिए नया प्लान बनायेंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की प्लांनिग करेंगे. आज किसी काम को पूरा करने में कुछ समय लगेगा. आज आप रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. आज आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा. परिवार सहित भगवान राम की आरती करें, पूरे दिन सफलता मिलती रहेगी.

सिंह -:
आज आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा. आज घर पर अचानक मेहमानों का आगमन होगा. आज आपका ध्यान धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा. कार्यों में जीवनसाथी के सहयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस -: के व्यापारी वर्ग को अचानक बड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लायेंगे. लवमेटस कहीं घुमने जायेंगे. जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, व्यापार में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी.

कन्या -:
आज कारोबार में आपको लाभ ही लाभ होगा. शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. घरेलू काम को निपटाने में आप सफल रहेंगे. कई योजनाएं समय से पूरी हो जायेंगे. परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. आज आप अपनी उर्जा से बहुत कुछ हासिल कर लेंगे. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे. जरूरतमंद को भोजन दें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.

तुला -:
आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी. आज काम का बोझ अधिक हो सकता है, लेकिन आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा. आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप भावुक हो सकते हैं. कारोबार में आपको फायदा होगा.

वृश्चिक -:
आज आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा. आसपास के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा. आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. आज व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई फैसला लेंगे, जिसका फायदा अवश्य मिलेगा. रोजमर्रा के काम समय पर पूरे होंगे. आज आपके व्यवहार से जीवनसाथी प्रसन्न होंगे. ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी.

धनु -:
आज आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आज की गयी व्यापारिक यात्रा से लाभ होगा. परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा. ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे.

मकर -:
आज आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे. आज आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीदेंगे. जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे. आज वाहन लेने के योग बन रहे हैं. आज आप कुछ नए कार्य प्रारंभ करने का मन बनायेंगे. प्रॉपर्टी डीलर के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.

कुंभ -:
आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा. आज जीवनसाथी आपकी तारीफ करेंगे, इससे आपके रिश्तों में और मधुरता आएगी. आज आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा.

मीन -:
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. करियर में आपको सफलता मिलेगी. आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए. समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा. आज शाम को किसी पारिवारिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्तें बेहतर बनेंगे. आज सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे. आज आपको सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version