ज्योतिष

राशिफल 18-06-2022: आज चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत

0

मेष- मन परेशान रहेगा. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. सुखद समाचार म‍िलेगा. आत्मसंयत रहें.

वृष- व्यर्थ के क्रोध से बचें. बातचीत में सन्तुलित रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. खर्च अधिक रहेंगे. व‍िवादों से बचें.

मिथुन- संयत रहें. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. आय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी.

कर्क- शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती हैं. परिश्रम अधिक रहेगा. मन अशान्त रहेगा. मानसिक तनाव भी हो सकता है.

सिंह- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मन परेशान भी रहेगा. आत्मसंयत रहें. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. बातचीत में संयत रहें.

कन्या- क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे. कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है. नौकरी में यात्रा पर जा सकते हैं. मन अशान्त रहेगा. तनाव से बचें.

तुला- नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. परिश्रम की अधिकता रहेगी. वाहन सुख में कमी रहेगी. आलस्य की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक- मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते है.

धनु- संयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. सन्तान सुख में वृद्धि हो सकती है. माता-पिता से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है.

मकर- मानसिक शान्ति‍ रहेगी. बातचीत में संयत रहें. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी. सेहत का ध्यान रखें.

कुंभ- नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते है. श‍िक्षा के क्षेत्र में तरक्‍की के योग हैं.

मीन- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version