राशिफल 17-03-2024: आज सूर्यदेव की कृपा चमकेगा इन राशियों का भाग्य

1. मेष-:

मेष राशि वाले जातकों के लिए नौकरी मिलने का प्रबल योग हैं . नये प्रकार का व्यापार का योग बन रहा है . भवन का लाभ का योग बन रहा हैं . यश मिलने का योग बन रहा है .

2. वृष-:

वृष राशि वाले जातकों के लिए आय से ज्यादे ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा. सावधनी लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे. उपाय-सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.

3. मिथुन-:

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए व्यापार में तरक्की करने के अवसर मिलेंगे. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा. अत्यधिक व्यय करने से बचें. हो सके तो आज तुलसी विवाह करवाएं.

4. कर्क-:

कर्क राशि वाले जातक समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा. प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है. समय का सदुपयोग करें. आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें. घर में घी का दीपक जलाएं. विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें.

5. सिंह-:

सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज कामकाज में थोड़ा उलझे रहेंगे. अपने से कमजोर की मदद करें. आपके परिवार में किसी नए मेहमान आने के योग बन रहे हैं. पढ़ाई लिखाई के लिए भी आज का दिन छात्रों को फायदा देकर जाएगा. तुलसी की पूजा करें.

6. कन्या-:

कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. चंद्रमा को अर्घ्य दें. सफेद वस्त्र जरूरतमंद व्यक्ति को दें. आज कन्याओं को पीली चीज़ें दान करें.

7. तुला-:

किसी शुभ कार्य में आपके पैसे खर्च होंगे. कामकाज के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा है. किसी से उलझें नहीं ना अपने मन में बुरे विचार लाएं. आपके मुंह से निकली गलत बात का असर आप पर ही उल्टा होगा. तुलसी जी की पूजा करें.

8. वृश्चिक-:

आप खुद और जितना आराम देंगे उतनी ही बेहतरीन नए साल की शुरुआत कर पाएंगे. आज पार्टी कर सकते हैं. घर में मेहमानों को आमंत्रित करना आपके लिए घर में लक्ष्मी के आगमन की तरह साबित होगा. आज आपको घर बैठे कई अच्छी डील मिल सकती हैं. शिव चालीसा का पाठ करें.

9. धनु-:

आर्थिक रूप से आज आपका खर्चे का दिन है. आप खाने पीने में आज ज्यादा पैसा खर्च करेंगे. साल के आखिरी दिन आप जितना हो सके तनाव से दूर रहे और अगले दिन की नई शुरुआत के बारे में सोचें. आज आप किसी गरीब को भोजन करवाएं इससे आपकी कुंडली का सूर्य मजबूत होगा.

10. मकर-:

आज आप अपनी पुरानी सारी बातें भुलाकर नई शुरुआत का फैसला लेंगे. अगर नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नए साल में कई बेहतरीन मौके मिलेंगे. आप अपने जीवन में अब तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर होंगे. आज सूर्य के मंत्रों का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.

11. कुंभ-:

रविवार का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है. आप अपने करीबी लोगों से आज मिलेंगे. लेकिन सावधान रहें कि वो आपको किसी तरह की धनहानि ना करा जाएं. आज आप सूर्य के जुड़ी चीज़ों का दान करें ताकि आने वाला साल आपके लिए शुभ हो.

12. मीन-:

आने वाले साल का स्वागत आप आज जिस तरह से करेंगे उसका प्रभाव आपके करियर पर भी पड़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आज आपको आय के नए साधनों के बारें में जानकारी मिलेगी. जिस पर आप आने वाले समय में काम करेंगे तो आपको फायदा होगा. आज सूर्य को अर्घ्य दें.

मुख्य समाचार

प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

राशिफल 23-01-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

    साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    Related Articles