ज्योतिष

राशिफल 13-01-2025: पौष पूर्णिमा के दिन क्या कहते है आप के सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक उत्थान होगा. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य थोड़ा अभी मध्यम रहेगा. प्रेम की स्थिति भाग्यवर्धक होगी. संतान भाग्यवश तरक्की करेगी. एक अच्छी स्थिति है.

वृषभ- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. सरकारी तंत्र से पंगेबाजी न करें. प्रेम में थोड़ा सा ड्राइनेस दिख रहा है या खराब स्थिति में जा सकता है. व्यापार आपका ठीक है. स्वास्थ्य भी ठीक है. बस जुआ, सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं.

मिथुन- समाज में सराहे जाएंगे. जरुरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार भी बहुत अच्छा रहेगा.

कर्क- ऊर्जा में क्षीणता का अनुभव करेंगे. प्रेम, संतान भी मध्यम है. व्यापार बहुत अच्छा नहीं रहेगा.

सिंह- यात्रा का योग बनेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शुभ समाचार की प्राप्ती होगी. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है. व्यापार बहुत अच्छा है.

कन्या- व्यापारिक उत्थान होगा. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. बड़ो का साथ होगा. सरकारी तंत्र का साथ होगा. प्रेम, संतान की स्थिति भी सुधर चुकी है. शुभ संकेत हैं. दिख रहा है.

तुला- कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी. कोई रिस्क नहीं है इस समय. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान का साथ. व्यापार में सुधार.

वृश्चिक- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य में ध्यान दें. प्रेम, संतान भी मध्यम है. व्यापार सनेह-सनेह बढ़ेगा.

धनु- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति पहले से बेहतर होगी. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है. व्यापार मध्यम है.

मकर- शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य बहुत अच्छा है. प्रेम,संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. व्यापार भी बहुत अच्छा है. थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे स्वास्थ्य को लेकर लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है.

कुंभ- भावकुता पर नियंत्रण रखें. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं- मैं से बचें. बाकी स्थिति अच्छी है. व्यापार अच्छा है.

मीन- गृह कलह से बचें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, साथ का साथ होगा. व्यापार भी अच्छा होगा.

Exit mobile version