मेष- किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. रोज-रोजगार में तरक्की करेंगे. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें. बाकी प्रेम, संतान, व्यापार आपका अच्छा चल रहा है.
वृषभ- धन आगमन होगा. कुटुंबो में वृद्धि होगी. बस वाणी पर नियंत्रण रखिए और निवेश सोच समझकर करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम, है.
मिथुन- सितारों की तरह चमकेंगे. ऊर्जापुंज बने रहेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
कर्क- मन अप्रसन्न रहेगा. ऊर्जा में कमी का एहसास भी होगा. प्रेम, संतान भी मध्यम रहेगा. व्यापार पे बहुत ध्यान देकर आगे बढ़ें.
सिंह- आय के नवीन स्त्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है.
कन्या- व्यवसायिक सफलता मिलेगी. अपनों का साथ होगा. कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
तुला- भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. धर्म कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य में सुधार हो गया. प्रेम संतान भी ठीक है. व्यापार अच्छा है.
वृश्चिक- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. बचके पार करें. स्वास्थ्य पे ध्यान दें. प्रेम, संतान भी मध्यम है. व्यापार लगभग ठीक है.
धनु- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. मन प्रसन्न रहेगा. छुट्टी सा एहसास होगा. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. बाकि स्थिति आपकी व्यवसायिक ठीक है.
मकर- शत्रुवत व्यवहार करने वाले भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. प्रेम संतान की स्थिति भी अच्छी और व्यापार भी अच्छा है.
कुंभ- भावुकता में आकर कोई निर्णय मत लीजिएगा. प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार लगभग ठीक है.
मीन- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है. भौतिक सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. लेकिन गृह कलह के भी संकेत है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा.