ज्योतिष

राशिफल 08-01-2025: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

मेष- जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध होंगी. शुभ समय रहेगा. आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे. समाज में सराहना होगी. प्रेम और संतान का साथ होगा. व्यापार भी अच्छा रहेगा.

वृषभ- मन चिंतित रहेगा. अज्ञात भय सताएगा. खर्च की अधिकता रहेगी. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार ठीक है.

मिथुन- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार भी अच्छा है.

कर्क- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा रहेगा.

सिंह- भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है.

कन्या- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम-संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है.

तुला- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.

वृश्चिक- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य थोड़ा परेशानी भरा रहेगा. प्रेम-संतान मध्यम, लेकिन व्यापार अच्छा है.

धनु- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. स्वास्थ्य ठीक ठाक. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है.

मकर- गृहकलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी होगी. स्वास्थ्य , प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है.

कुंभ- व्यापारिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार. भाग्य साथ देगा. प्रेम, संतान का साथ होगा.

मीन- धनार्जन होगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम. प्रेम और संतान का साथ है. व्यापार भी अच्छा है.
Exit mobile version