ज्योतिष

राशिफल 05-10-2022: दशहरा के दिन क्या कहते है आप के सितारे, जानिए

Advertisement

मेष- मन परेशान रहेगा. परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता-पिता का साथ मिलेगा. घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है.

वृष- संयत रहें. धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है. परिश्रम अधिक रहेगा. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. खर्च बढ़ेंगे.

मिथुन- कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. परिश्रम भी अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. चिकित्सीय खर्च बढ़ सकते हैं. मित्रों का साथ मिलेगा.

कर्क- मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु बातचीत में सन्तुलित रहें. सेहत के प्रति भी सचेत रहें. मित्रों से सद्भाव बनाये रखने के प्रयास करें. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें.

सिंह- कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. सचेत रहें. किसी मित्र के साथ विदेश यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कन्या- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी. खर्च बढ़ेंगे.

तुला- शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. व्यवधान आ सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में सुधार होगा. वाणी में मधुरता रहेगी.

वृश्चिक- पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी. उच्चशिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा.

धनु- मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है. मानसिक शान्ति बनाए रखने के प्रयास करें. शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. पुराने मित्र से भेंट हो सकती है.

मकर- परिवार का साथ मिलेगा. धार्मिक संगीत के प्रति रुचि बढ़ सकती है. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे. शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा.

कुंभ- पिता का साथ मिल सकता है. परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. मन शान्त रहेगा.

मीन- धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. मित्रों से सद्भाव बनाये रखें. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें.




Exit mobile version