ज्योतिष

राशिफल 04-03-2024: आज सोमवार को क्या कहती है आपकी राशि, जानिए

Advertisement

मेष-:
दिन की शुरुआत तो थोड़ी खराब रह सकती है लेकिन शाम होते-होते सब ठीक हो जाएगा. अपने साथी के साथ कही बाहर जाने का भी प्लान बनेगा.आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. वरिष्ठ जन सहायता करेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. यात्रा होगी. व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है.

वृष-:
किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज आपको अपने पार्टनर से कोई अच्छी सूचना मिलेगी. शायद आपकी उनसे भेंट भी हो सकती है जिससे मन आनंदित रहेगा.वरिष्ठ जन सहायता करेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रोजगार बढ़ेगा. सतर्कता से कार्य करें. संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है.

मिथुन-:
ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा. ऐसे में फिजूल के खर्चो से बचे और व्यर्थ के झगड़े में ना पड़े. बाहर के खाने से पेट की कोई समस्या हो सकती है, इसलिये तला फुला खाने से भी बचे.रुका हुआ धन मिल सकता है. निवेश शुभ रहेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा.

कर्क-:
घर में कोई सरप्राइज मिल सकता है जिससे मन आनंदित रहेगा. पार्टनर के साथ आपके संबंध और मधुर बनेंगे तथा आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.अप्रत्याशित खर्च होंगे. तनाव रहेगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम न लें. नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें. भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे.

सिंह-:
घर में किसी के साथ कोई छोटी-मोटी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. ऐसे में कुछ भी कहने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर ले. तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. बाहरी सहायता से काम होंगे. ईश्वर में रुचि बढ़ेगी. कामकाज की अनुकूलता रहेगी. व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा. आपसी संबंधों को महत्व दें. पूंजी संचय की बात बनेगी.

कन्या-:
भाई-बहन का पूरा सहयोग मिलेगा और वे आपके काम में हाथ भी बटाएंगे. घर में मेहमान आ सकते है लेकिन किसी बात को लेकर चिंता सताती रहेगी. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी.

तुला-:
परिवार के साथ कही बाहर जाकर खाने का प्रोग्राम बना सकते है. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ सकती है. व्यापार में उन्नति संभव है.चोट व रोग से बचें. जल्दबाजी से हानि होगी. दूसरों पर विश्वास हानि देगा. कार्य में बाधा होगी. पत्नी से आश्वासन मिलेगा. स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे. मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी.

वृश्चिक-:
परिवार के साथ कही बाहर जाकर खाने का प्रोग्राम बना सकते है. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ सकती है. व्यापार में उन्नति संभव है. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.

धनु-:
ऑफिस के लोगो से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है या आप ऑफिस की पॉलिटिक्स का भी शिकार हो सकते है. इसलिये आज के दिन संयम व धैर्य के साथ काम करेंगे तो बेहतर रहेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्य पूर्ण होंगे. आय बढ़ेगी. मनोरंजक यात्रा होगी. प्रसन्नता रहेगी. सहयोगी मदद नहीं करेंगे. व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें.

मकर-:
किसी पुराने दोस्त से भेंट हो सकती है जिससे मन और ज्यादा खुश हो जाएगा. किसी ऐसी जगह जाने का प्लान बन सकता है जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हो.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है. लाभदायक समाचार मिलेंगे.

कुंभ-:
कुछ दिनों से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा और आज के दिन आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. किसी से गिफ्ट भी मिल सकता है.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें. लाभ होगा. कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें. आर्थिक अनुकूलता रहेगी.

मीन-:
बिज़नेस में अच्छी डील हो सकती है लेकिन प्रतिद्वंद्वियो से चुनौती भी मिलेगी. ऐसे में आप अपनी ओर से पूरी मेहनत करे और मन को साफ रखे.शोक समाचार मिल सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. विवाद से बचें. मेहनत अधिक होगी. आवास संबंधी समस्या हल होगी. आलस्य न करें. सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे.

Exit mobile version