राशिफल 02-06-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष-: मन परेशान रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा. बाकी स्वास्थ्य प्रेम, संतान व्यापार सब कुछ बहुत बढ़िया हो चुका है. अब तो आप बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं. काली वस्तु का दान करें.

वृषभ-: आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम, संतान मध्यम, व्यापार अच्छा. लाल वस्तु का दान करें.

मिथुन-: व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम, प्रेम, संतान अच्छा, व्यापार मध्यम. काली वस्तु का दान करें.

कर्क-: यात्रा परेशानी वाली होगी. धर्म कर्म में अतिवादी न बनें. कार्यों में विघ्न बाधा आएगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम संतान सुधर चुका है, व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह-: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोर चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है. काली वस्तु का दान करें.

कन्या-: जीवनसाथी के साथ थोड़ा मतभेद और मनभेद हो सकता है. उनका स्वास्थ्य भी परेशानी में आ सकता है. प्रेम संतान भी मध्यम, व्यापार मध्यम रहेगा. नौकरी चाकरी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पीली वस्तु का दान करें.

तुला-: शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत आपकी होगी. पैरों में चोट चपेट लग सकती है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम संतान ठीक है, व्यापार भी ठीक है. पीली वस्तु का दान करें.

वृश्चिक-: मानसिक अवसाद की स्थिति रहेगी. अज्ञात भय सताएगा. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है. काली वस्तु का दान करें.

धनु-: घरेलू सुख बाधित रहेगा. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान सुधर चुका है. व्यापार भी सुधर चुका है. लाल वस्तु पास रखें.

मकर-: व्यावसायिक स्थिति थोड़ी नकारात्मक दिख रही है अपनों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा स्वयं का स्वास्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ रहेगा. बाकी व्यापार मध्यम, प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. काली वस्तु का दान करें.

कुंभ-: गंदी भाषा के प्रयोग से बचें. कुटुंबो से झगड़ा तकरार न करें. जुबान पर नियंत्रण रखें. गंदी भाषा के प्रयोग से बचें और निवेश मत करिएगा. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम दिख रहा है. हरी वस्तु पास रखें.

मीन-: नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. बच्चों की सेहत में प्रॉब्लम. प्रेम में तू तू मैं मैं. स्वास्थ्य मध्यम, व्यापार लगभग ठीक रहेगा. काली वस्तु का दान करें.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles