ज्योतिष

राशिफल 02-02-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष-
मेष राशि के जातकों पर आज भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी. आज आपके ऑफिस में आपकी खूब तारीफ होगी. ऑफिस में लोगों का जमकर सहयोग मिलेगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी न होने से मन परेशान रहेगा.

वृषभ-
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन फलदायक रहेगा. आज आपको दिखावे में कोई फैसला लेने से बचने का रहेगा. आपको अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आपको सेहत से जुड़ी अगर कोई समस्या परेशान कर रही है, तो वह खत्म होगी.

मिथुन-
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं का रहेगा. आपको जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेने का रहेगा. आज आपसे किसी काम में गलती हो सकती है. आज प्रेम व सहयोग आपके मन में बना रहेगा.

कर्क-
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मुश्किलों का रहेगा. आज आपके ऊपर ज्यादा कार्य रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. आपकी पारिवारिक वाद- विवाद आपकी परेशानी को बढ़ाएगी.

सिंह-
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अच्छा प्रोत्साहन मिलने का रहेगा. आज आप कोई जिम्मेदारी भरा काम पूरा करके दिखाएंगे. आपको धैर्य व संयम से काम करने की जरूरत रहेगी. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने का रहेगा.

कन्या-
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानियों का रहेगा. आज आपके सम्मान में काफी वृद्धि होगी. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आप के सामने पारिवारिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आपको दूर करने की जरूरत रहेगी.

तुला-
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ने का रहेगा. आज आपका अपने कामों के ऊपर आत्मविश्वास रहेगा. आप किसी काम को समय से पहले आसानी से पूरा कर सकेंगे. अगर कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से है, तो वह भी दूर होगी.

वृश्चिक-

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए काम दूर होंगे. आज आपको किसी पुरानी गलती से सीख लेने का रहेगा. आपको छोटे-छोटे लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी.

धनु-
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको काम के कुछ नये अवसर बढ़ेंगे. आज आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत रहेगी. आपका गृहस्थ जीवन खुशहाली रहेगा.

मकर-
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा का रहेगा. आपकी इनकम के स्रोत बढ़ेंगी, जिससे आपको बहुत खुशी होगी. आपको सेहत में चल रही परेशानियों पर पूरा ध्यान देने का रहेगा.

कुंभ-
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने कामों पर ध्यान देने का रहेगा. अगर आप आलस्य के चक्कर में अपने कामों को लेकर आने की कोशिश करेंगे तो परिवार में झगड़ा हो सकता है, जो आपके लिए से खतरानाक बन सकते हैं.

मीन-
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से बढ़िया रहेगा.अगर आप किसी काम से यात्रा पर जाएंगे, तो वह भी आपके लिए शानदार रहेगी. आज आपकी संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आपके मन में खुशी का तोड़ नहीं रहेगी.

Exit mobile version