मेष- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि. घर में कुछ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. लेकिन कलह की थोड़ी आशंका रहेगी. प्रेम-संतान मध्यम है. व्यापार आपका सही रहेगा.
वृषभ- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम-संतान का साथ होगा व व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
मिथुन- धन आगमन होगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. जुबान में नियंत्रण रखें और निवेश में नियंत्रण रखें. बाकी स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान अच्छा है. व्यापार बहुत अच्छा है.
कर्क- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. जरूरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी. प्रेम-संतान में दूरी रहेगी.
सिंह- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. खर्च की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा है.
कन्या- आय के नवीन सोर्स बनेंगे, पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम- संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
तुला- व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा समय. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगा. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा है.
वृश्चिक- भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
धनु- किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. वाहन धीरे चलाएं. छोटी-मोटी दुर्घटना का योग बन रहा है. प्रेम-संतान का साथ होगा.
मकर- स्वयं के स्वास्थ्य और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान अच्छा है, व्यापार अच्छा है.
कुंभ- शत्रुओं पर विजय पाएंगे लेकिन परेशानी बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम, संतान अच्छा और व्यापार अच्छा है.
मीन- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तूतू-मैंमैं से बचें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार ठीक है.