मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी. शब्द-साधक की तरह व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार अच्छा.
वृषभ- सुकुमारता के प्रतीक बने रहेंगे. आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे. शुभता के प्रतीक बने रहेंगे. प्रेम-संतान व स्वास्थ्य पहले से मध्यम है फिर भी पहले से बेहतर है. व्यापार ठीक है.
मिथुन- खर्च की अधिकता रहेगी, हालांकि शुभ कार्यों में खर्च होगा. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.
कर्क- शुभ समय. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है.
सिंह- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगा. राजनीतिक लाभ होगा. व्यापारिक संतुलन बनेगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम,संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है.
कन्या- भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की होगी. यात्रा का योग बनेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
तुला- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान ठीक ठाक, व्यापार भी ठीक है.
वृश्चिक- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.
धनु- शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी व व्यापार अच्छा रहेगा.
मकर- संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. प्रेम की स्थिति बहुत अच्छी है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ संकेत. शुभ समय का निर्माण हो रहा है.
कुंभ- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के प्रबल योग बन रहे हैं. घर में कुछ उत्सव हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार अच्छा.
मीन- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम-संतान का साथ होगा. एक शुभ समय का निर्माण हो रहा है.