ज्योतिष

राशिफल 02-01-2021: शनिवार को कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

Advertisement

मेष-: धनकोष में वृद्धि होगी. अपने कॅरियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्म विश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं.

वृषभ-: लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला है.

मिथुन-: किसी समाज सेवी संस्थान में आपके विशेष योगदान व निष्ठा की वजह से मान-सम्मान तथा यश में भी वृद्धि होगी.

कर्क-: कानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. लेकिन, दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. शांति से फैसले लें, विवाह के लिए समय अनुकूल हैं.

सिंह-: आज आपका दिन सामान्य रहेगा. सोसाइटी के लोग आज आपके व्यक्तित्व से खुश हो सकते हैं. आज किसी बुजुर्ग की मदद करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है.

कन्या-: किसी बात पर जिद करने या अड़ जाने से आपके ही काम खराब होंगे.आजीविका के स्त्रोत्र में वृद्दि के आसार हैं. पूराने निवेश से लाभ होगा.

तुला-: मुमकिन है कि कामकाज के मोर्चे पर यह काफ़ी मुश्किल दिन रहे.आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं.

वृश्चिक-: शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा. कारोबार में आज काम को पूरा करने के लिये दो-चार लोगों से राय जरुर लें.

धनु-: भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. कोई पेमेंट भी रुकने से मन परेशान रहेगा. जीवन साथी के साथ विवाद सम्भव है

मकर-: नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना. अस्वस्थता रह सकती है. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे.

कुम्भ-: आज कोई करीबी आपकी मदद कर सकता है. पिता से मतभेद समाप्त होंगे.

मीन-: आज तरक्की के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. समाज सेवी संस्था में भी आपका सहयोगात्मक योगदान रहेगा. चोकाने वाले समाचार मिल सकते हैं.

Exit mobile version