झोंग शानशान हैं एशिया के सबसे धनी शख्‍स, मुकेश अंबानी-अली बाबा को भी पीछे छोड़ा


बीजिंग/नई दिल्‍ली| आपदा को अवसर में बदल देने वाले कारोबारियों का जब कभी जिक्र होगा, चीन के कई उद्योगपतियों का नाम इसमें सबसे ऊपर होगा. इन्‍हीं में बोतलबंद पानी और कोरोना के टीके बनाने वाले चीन के बिजनेस टायकून झोंग शानशान भी हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल खूब इजाफा हुआ है.

झोंग शानशान अब न केवल एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि उन्‍होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स को लेकर सितंबर में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट आई थी, जिसमें झोंग शानशान को दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में 17वें नंबर पर शुमार किया गया था.

एशिया में वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर शख्‍स शख्‍स कहलाए. तभी ऐसा अनुमान जताया गया था कि जिस रफ्तार से उनकी संपत्ति में इजाफा हो रहा है, वह भारत में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं और अब जो डेटा सामने आया है, उसमें यही बात नजर आ रही है.

कई क्षेत्रों में फैला है कारोबार
झोंग (66) का कारोबार पत्रकार‍िता, मशरूम की खेती और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र तक फैला हुआ है. जो नया डेटा सामने आया है, उसके मुताबिक इस साल झोंग का नेटवर्थ 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गया है और इसके साथ ही वह दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्‍स हो गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह संपत्ति में तेज गति से बढ़ोतरी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, वह भी ऐसे में जबकि इस साल तक उन्‍हें चीन से बाहर कम ही लोग जानते थे.

नेटवर्थ के मामले उन्‍होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है, जिनका नेटवर्थ इस साल बढ़कर 76.9 अरब डॉलर तक पहुंचा है. झोंग चीन के कई उद्योगपतियों को भी पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं.

अंबानी से पहले एशिया के सबसे धनी शख्‍स के तौर पर पहचाने जाने वाले चीन के टेक जाइंट जैक भी झोंग से काफी पीछे हैं. उनका नेटवर्थ 51.2 अरब डॉलर का बताया गया है. अक्‍टूबर के मुकाबले इसमें कमी दर्ज की गई है. अक्‍टूबर में उनके कारोबार का नेटवर्थ 61.7 अरब डॉलर था.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles