ताजा हलचल

योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्यवाही, रोहिंग्या कैंप पर बुल्डोजर चलाकर खाली कराई करोड़ों की जमीन

0

यूपी की योगी सरकार ने राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर में यूपी सरकार की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त करा लिया है.

यहां सिंचाई विभाग की जमीन पर रोहिंग्या कैंप लगाए हुए थे और वहां ईंट से झोपडियों का निर्माण भी करा लिया गया था. सरकार की तरफ गुरुवार तड़के बुल्डोजर चलाकर एक्शन लिया गया. यूपी सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कार्रवाई का एक वीडियो भी शेयर किया है.

रोहिंग्याओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत डेढ़ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर, योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्यवाही, मदनपुर खादर में सुबह 4 बजे ही कार्यवाही कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहंगिया केम्पों को हटाया गया एवं अवैध कब्जे तोड़े गए उ.प्र.सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई.’

आपको बता दें कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग , यूपी की कुल 1007.0012 हेक्टेयर जमीन दिल्ली राज्य में है. इसमें से 20.7054 हेक्टेयर भूमि जो दिल्ली राज्य के ओखला, जसौला, मदनपुर जैतपुर, आली, सैदाबाद, मोलरबन्ध और खुरेजी खास गाँव में है, उस पर स्थानीय व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. इन पर पक्का मकान, दुकान, हॉस्टल, सड़क, टीनशेड तथा झुग्गी- झोपड़ी आदि के रूप में निर्माण कर लिया गया है.

इसमें से मदनपुर खादर गाँव मे यूपी सिंचाई विभाग की खसरा नंबर 612 पर स्थित 2.1080 हेक्टेयर जमीन जिसकी कीमत तकरीबन 97 करोड़ है, पर रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था. इस भूमि से सटी जकात फाउंडेशन की भूमि पर रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती पूर्व से बसी हुई है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिंचाई एवं जलशक्ति मंत्री, डॉ महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा दिल्ली प्रशासन के अधिकारियों के साथ 20 जुलाई 2021 को बैठक की गई. बैठक में लिये गए निर्णय के क्रम में आज यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों की सहायता से उपरोक्त जमीन को बुलडोजर लगाकर खाली करा लिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version