ताजा हलचल

योगी सरकार का बड़ा एक्शन, औरैया डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड

औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, योगी सरकार ने इनकी संपत्तियों को जांच करने का आदेश भी दिया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुनील वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और काम काज में लापरवाही के आरोप में हुई है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हफ्ते के अंदर ही दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है. डीएम पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे.

सुनील वर्मा साल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, कहा जा रहा है कि सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच भी होगी.

बीते दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पर भी गाज गिरी थी एसएसपी पवन कुमार को कर्तव्यों का पालन ना करने के आरोप में निलंबित किया गया था.

प्रतापगढ़ में तहसीलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में सीएम योगी ने एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश दिया है. कर्मचारी के बेटे की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है गौर हो कि नायब नाजिर की मौत को लेकर पूरे यूपी में आंदोलन शुरू हो गया है. कर्मचारी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.





Exit mobile version