ताजा हलचल

यूपी में योगी सरकार सख्त: एक सप्ताह में हटे करीब 54 हजार लाउडस्पीकर, 60 हजार से ज्यादा की आवाज हुई कम

0

यूपी में धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकर के मामले में योगी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह में यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे कुल 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 60,295 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है.

इस मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(होम) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि हर जिले से इस बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस से कहा गया है कि वे धार्मिक नेताओं से मुलाकात करें और यह सुनिश्चित करें कि धार्मिक जगहों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाएं.

गौरतलब है कि लाउडस्पीकर का मुद्दा 13 अप्रैल को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के बयान के बाद उठा था. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान ये अल्टीमेटम दिया था कि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार लें. ठाकरे ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर उनकी बात को नहीं माना गया तो राज्य सरकार को परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

इसके बाद कई नेताओं ने राज ठाकरे का समर्थन किया था और कहा था कि वह मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएंगे. हालांकि गुरुवार को ठाकरे ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की थी. ठाकरे ने ट्विटर पर कहा था, ‘मैं धार्मिक स्थलों, विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और आभारी हूं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version