ताजा हलचल

मंत्रिमंडल विस्तार: योगी सरकार में फेरबदल, संघ के दत्तात्रेय होसबोले और सुनील बंसल की लगी ‘मुहर’

0
दत्तात्रेय होसबोले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक योगी सरकार में बदलाव को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है. कारण योगी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाला ‘विस्तार’ है. तीन महीनों से योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर ‘सुगबुगाहट’ चली आ रही थी. आखिरकार अब ‘मुहूर्त’ निकला है. लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सियासी परिस्थितियां ‘अनुकूल’ नहीं हैं.

आठ महीने के अंतराल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात, पंचायत चुनाव के नतीजों, शिक्षकों की नाराजगी, कृषि विधेयक पर किसानों की नाराजगी और जातीय समीकरण को लेकर सबसे महत्वपूर्ण ‘बदलाव’ माना जा रहा है. बता दें कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूरा फार्मूला तैयार कर लिया गया है, ‘अमलीजामा पहनाना’ बाकी रह गया है. पिछले आठ दिनों से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गई बैठकें भी हो चुकी हैं. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ‘नैया पार’ लगाने के लिए संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और संगठन मंत्री सुनील बंसल को कमान दी है.

अभी तक सुनील बंसल योगी सरकार के कामकाज और संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. करीब सवा 2 महीने पहले 20 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंबर-2 सर कार्यवाह बनाए गए दत्तात्रेय होसबोले पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी सौंप दी है. दत्तात्रेय ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ भारतीय जनता पार्टी को ‘मिशन 22’ दोबारा सत्ता दिलाने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा के निवासी होसबोलेे पिछले दिनों से यूपी की सियासत में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

‘आज लखनऊ के सत्ता के गलियारों में योगी मंत्रिमंडल विस्तार की सुबह से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है’. शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर रहे हैैं. बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ‘मंथन’ के बाद सरकार से लेकर संगठन तक में बड़े फेरबदल की संभावनाएं बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का उप मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. ‘डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कमान सौंपने की चर्चाएं हैं’.

बता दें कि कुछ माह पहले एक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को हटाकर अरविंद शर्मा को उनके स्थान पर उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा था लेकिन अब भाजपा हाईकमान ने परिवर्तन करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम के पद से हटाकर प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि प्रदेश के सियासी हालात को लेकर पहले दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की ‘अहम’ बैठक हुई थी, इसमें उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश संगठन के महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल थे.

इसके बाद दत्तात्रेय होसबाले और सुनील बंसल लखनऊ पहुंचकर दोनों नेताओं ने अलग-अलग बैठक की. जहां एक ओर राजधानी लखनऊ में बुधवार को ही संगठन मंत्री सुनील बंसल ने यूपी के बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों के साथ-साथ पार्टी संगठन के लोगों के साथ वर्चुअल बैठक की. वहीं दूसरी ओर होसबाले संघ के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर बीजेपी और संघ परिवार के संगठनों के बारे में फीडबैक लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version