ताजा हलचल

यूपी में बोले अमित शाह, पलायन कराने वालो का हो गया पलायन, आज दूरबीन से ढूंढने पर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं देता

Advertisement

लखनऊ| यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब कुछ ही महीने बचे है. चुनावी रणनीतियों और तैयारियों के मंथन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. शाह ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित करने की शुरुआत उन्‍होंने 2022 में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत के संकल्‍प से की. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से दोनों हाथ उठवाकर भारत माता की जय का नारा लगवाया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज किसी की हिम्मत नहीं है पलायन कराने की. पहले हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे लेकिन आज दूरबीन लेकर भी देखता हूं तो कोई बाहुबली नजर नहीं आता. आज 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी पर निकल सकती है.

शाह ने कहा कि आज मैं यहां भाजपा की सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत कराने आया हूं, आज मैं यहां आया हूं तो आपको जरूर स्मरण कराना चाहूंगा कि यह बाबा विश्वनाथ और भगवान राम, कृष्ण, भगवान बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव और कबीर की भूमि है. भाजपा ने यूपी को उसकी पहचान दिलाने का काम किया है.

गृह मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा ने यूपी को बहुत आगे ले जाने का काम किया है. भाजपा ने पहली बार सिद्ध किया है कि सरकारें परिवारों के लिए नहीं गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती हैं. भाजपा ने यूपी को अपनी पहचान वापस दिलाने का कार्य किया है. भाजपा ने यूपी को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनने की दिशा में बहुत आगे ले जाने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ये हिसाब उत्तर प्रदेश की जनता को दीजिए कि पिछले 5 साल में आप विदेश कितने दिन रहे? बीते दिनों कोरोना आया, यूपी में बाढ़ आई, आप कहां थे? इसका हिसाब दे दीजिए. इन लोगों ने शासन स्वयं के लिए, परिवार के लिए और अपनी जाति के लिए किया है, इसके अलावा किसी के लिए शासन नहीं किया.

Exit mobile version