योग गुरु बाबा रामदेव का नया बयान, 7 जून को खोलेंगे फार्मा कंपनियों की पोल-जिसकी जो मर्जी वो कर लो

एलोपैथ को लेकर दिए गए बयान के बाद से बाबा रामदेव के हर रोज नए बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सोमवार से फार्मा कंपनियों की पोल खोलेंगे. वह पहले से कह रहे हैं. उनकी जो मर्जी वो कर लें. बाबा ने कहा कि दवा ही नहीं, टेस्ट और ऑपरेशन माफिया भी हैं, जो मरीजों को लूट रहे हैं. 

योग शिविर में शुक्रवार को साधकों को योगासन कराते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि उनकी लड़ाई गलत काम करने वालों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं की लिस्ट डालेंगे, जो मात्र दो रुपये की बिकती हैं. वहीं ब्रांडेड कंपनियों की वही दवाएं कई गुना महंगी बिकती हैं.

कुछ बुरे डाक्टर महंगी दवाएं ही मरीजों के पर्चे पर लिखते हैं. स्वामी रामदेव ने आरोप लगाया कि ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं लिखने वाले डॉक्टर कमीशन खाते हैं. जेनरिक दवाएं न लिखकर उसी साल्ट की महंगी दवाएं लिखते हैं. इनका इस खेल को बंद करवाने के लिए कोर्ट भी जाऊंगा. 

स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने वाला पेंट भी आ गया है. पेंट में आईएमए वालों को इम्यूनिटी दिखती है, लेकिन कोरोनिल और कपाल भाति में इम्यूनिटी नजर नहीं आती है. 

स्वामी रामदेव ने कहा कि रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर भी कुछ लोग सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी की टोपी और क्रॉस पहनने पर सवाल नहीं उठाते हैं तो हमसे रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर क्यों पूछा जाता है. उन्होंने कहा कि माला पहनने का अपना विज्ञान है. 

साभार-अमर उजाला

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles