उत्‍तराखंड

पंतजलि में कोरोना संक्रमण पर बाबा रामदेव का बयान, कहा- स्टाफ का कोई सदस्य नहीं कोरोना संक्रमित-ये सिर्फ अफवाह

योग गुरु स्वामी रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने पंतजलि संस्थान के 83 स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए कुछ मरीज एडमिशन के पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. पंतजलि में कोई स्टाफ कोरोना संक्रमित नहीं पा गया है.  

बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. जो आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकॉल की SOP के तहत टेस्ट करवाया. उसमें से भी मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. 

योगगुरु रामदेव ने पंतजलि के 83 स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि बाकी सब बातें अफवाह व झूठी हैं. उन्होंने कहा कि मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग व आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं.

साभार-आज तक

Exit mobile version