उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी , बदरीनाथ हाईवे अब भी बंद

Advertisement

उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. प्राय:दिन कही न कही पे बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज भी राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार जताए हैं. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद बदरीनाथ हाइवे पगलनाला में मलबा आने से बंद है. एनएच की जेसीबी मशीनें हाईवे को खोलने में जुटी हैं.

उधर बारिश के बाद ऋषिकेश के रानीपोखरी के जाखन नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया. जिससे जाखन नदी पर बने पुल को फिर बाधित कर दिया गया . 

Exit mobile version