सुपरमून: देश-दुनिया ने किया सबसे बड़े और चमकीले चांद का दीदार, रात में जगमग हुआ नजारा

बुधवार रात दुनिया के लिए अलग रही. कई देशों में लोगों ने चमकीला और बड़ा चांद देखा. इसे देखने के लिए कई दिनों से उत्सुकता का माहौल बना हुआ था. आमतौर पर ऐसा नजारा आसमान पर कम ही दिखाई पड़ता है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी अलग तस्वीर दिखाई दी.

बीती रात साल का पहला सुपर मून दिखा. इस पल को लोगों ने अपने अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद किया. यूं तो हर पूर्णिमा को पूरा चांद यानी फुल मून दिखाई देता है, लेकिन बुधवार रात साल का पहला सुपर मून 15% ज्यादा चमकीला नजर आया, तो इसका आकार भी सामान्य से 7% बढ़ा हुआ था.

सुपरमून तब होता है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है. इस वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. ऐसा ही संयोग पिछले महीने भी बना था, जब पूर्णिमा के दिन चांद का रंग पूरी तरह लाल हो गया था.

नासा के मुताबिक भारत में सुपरमून दिखने का समय रात 12 बजकर 8 मिनट था. यह लगातार तीन दिनों तक नजर आएगा. दिलचस्प बात ये भी है कि इस बार का सुपरमून तब नजर आया जब सूरज पृथ्वी की कक्षा से सबसे दूर बिंदु पर रहा.

रात में चांद और पृथ्वी की दूरी सबसे कम रही. जो दूरी सामान्य दिनों में 384,400 किलोमीटर होती है, सुपरमून के वक्त वो घटकर 3,57,264 किलोमीटर रह गई. इसी वजह से चांद ज्यादा बड़ा और भव्य दिखाई पड़ा.

मुख्य समाचार

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles