गढ़वाल उत्‍तरकाशी

यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट पहली बार अलग-अलग दिन खुलेंगे, शुरू हुईं तैयारियां

0
यमुनोत्री और गंगोत्री

कोरोना महासंकटकाल में चार धामों के कपाटों की खुलने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अब इसी कड़ी में गंगोत्री यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने कपाट खुलने की तिथि तय कर दी है लेकिन यह पहली बार ऐसा मौका होगा जब दोनों धामों के कपाट अलग-अलग दिन खुलने जा रहे हैं.

यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को दोपहर 12 बजकर 15 बजे खुलेंगे. इसी दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शीतकालीन प्रवास स्थल खुशीमठ से यमुना की डोली शनि महाराज की अगुवायी में यमुनोत्री के लिए रवाना होगा. यह इसलिए हो रहा है कि इस बार अक्षय तृतीय का पर्व दो दिन यानि 14 मई की सुबह साढ़े सात बजे से लेकर और 15 मई की सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.

यहां हम आपको बता दें कि पिछले एक वर्ष से चारों धामों में कोरोना संकटकाल की वजह से श्रद्धालु कम आए हैं. इस बार कोरोना महामारी हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है, ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार भी चार धाम यात्रा प्रभावित रहेगी.

मालूम हो कि पूरे देश भर से बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इन चारों धामों को लेकर उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने नई गाइडलाइन बनाई है.

जो भी श्रद्धालु दूसरे प्रदेशों से आएंगे उनको आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. कोरोना के मामले बढ़ने पर उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version