साउथैम्प्टन|…. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का चौथे दिन बारिश की भेंट गया. लगातार बारिश के कारण सोमवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
बता दें कि फाइनल की शुरुआत से ही खराब मौसम खलल डाल रहा है. मैच का पहला दिन जहां बारिश के कारण बर्बाद हो गया वहीं दूसरे और तीसरे दिन खराब रोशनी की चलते खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा.
टीम इंडिया के 217 के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 49 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं. शनिवार को दिन स्टंस्प्स के समय कप्तान केन विलियमसन 12 रन बनाकर जबकि रॉस टेलर शून्य पर नाबाद थे.
तीसरे दिन तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे छाए रहे. जैमिसन ने जहां 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को जल्द समेट दिया वहीं कॉन्वे ने अर्धशतक जमाया.