साउथम्पटन|….. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया और विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. दूसरा दिन भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया.
दूसरे दिन का खेल खत्म किए जाने तक टीम इंडिया ने 64 में ओवर तीन विकेट के नुकसान के 146 रन बना लिए है. अजिंक्य रहाणे (29) और विराट कोहली (44) रन बना कर क्रीज पर है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल आउट होने वाले खिलाड़ी है.
खराब मौसम के चलते शुक्रवार को एक भी गेंद नहीं फेंक जा सकी. वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार से फाइनल का आगाज हो गया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.
टीम इंडिया -न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी,
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.