टोक्यो ओलंपिक में देश की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, हंगरी में भी प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटी मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टर में शानदार खेल दिखाते हुए पहले दिन ही सिल्वर पदक हासिल कर लिया था. रविवार को देश की बेटियों ने शानदार खेल दिखाया. ‌ दूसरी ओर हंगरी में प्रिया मलिक ने भी रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता. ‌रविवार को मुक्केबाजी में एमसी मेरीकॉम, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने इजराइल की प्रतिद्वंद्वी सेनिया पोलिकारपोवा को हराया.

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कैटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने कोकुजिकाम एरेना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नादेज को 4-1 से हराया.

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने 20वीं सीड यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया. रोइंग (नौकायन) से भी अच्छी खबर आई है. पुरुषों के लाइट वेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर गई है. दूसरी ओर शूटिंग, टेनिस और हॉकी में भारत को निराशा झेलनी पड़ी. शूटिंग में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह नहीं बना सका.

भारत के दिव्यांश पवार और दीपक कुमार का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दीपक 26वें स्थान पर रहे, जबकि दिव्यांश 32वें पायदान पर फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप 8 में रहना जरूरी होता है. वहीं पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 के बड़े अंतर से हराया. दूसरी ओर भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने इंटरनेशनल लेवल भारत का नाम रोशन किया है.

उन्होंने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की निवाली हैं. मलिक चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की स्टूडेंट हैं. प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles