कुछ दिन पहले जिस पाकिस्तानी टीम को हराकर थाईलैंड की महिला टीम ने महिला एशिया कप टी20 में उलटफेर किया था, वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने आते ही पूरी तरह पस्त हो गई. भारतीय टीम ने थाईलैंड को महज 37 रन पर ढेर करने के बाद आसानी से इस लक्ष्य को 6 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत और थाईलैंड के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने अपने स्पिनर्स के दम पर थाईलैंड को पूरी तरह से बेबस कर दिया.
भारत ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 13 रन पर थाईलैंड को पहला झटका दिया और फिर देखते-देखते 15.1 ओवर में पूरी थाईलैंड की टीम को 37 रन पर ऑलआउट कर दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से स्पिनर स्नेह राणा सबसे सफल स्पिनर साबित हुईं जिन्होंने 4 ओवर में 9 रन देते हुए 3 विकेट लिए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट मेघना सिंह ने भी लिया. दो खिलाड़ी रन आउट हुईं.
थाईलैंड की तरफ से सिर्फ उनकी विकेटकीपर ओपनर ननापट कोंचारेंकाई दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. उन्होंने 12 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. इसके बाद जवाब देने उतरी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और सभीनेनी मेघना को पारी की शुरुआत करने उतारा लेकिन शेफाली 8 रन बनाकर कैच आउट हो गईं. हालांकि इसके बाद मेघना (नाबाद 20) और पूजा (नाबाद 12) ने 6 ओवर के अंदर भारत को जीत दिला दी.