ताजा हलचल

Shraddha Walker Murder: दो साल पहले श्रद्धा ने लिखी थी अपने कत्ल की कहानी

0

23 नवंबर 2020 यानी आज से ठीक दो साल पहले श्रद्धा द्वारा पालघर जिले के तुलिंज पुलिस स्टेशन को एक शिकायत लिखा ख़त भेजा गया था।

जब श्रद्धा ने यह ख़त लिखा, तब आफताब ने उसकी हालत खराब कर दी थी। उसके नाक, गाल, गला, कमर के निचले हिस्से पर बेतहाशा चोटों के निशान थे।

बता दे कि इस ख़त में श्रद्धा ने लिखा कि,आज आफ़ताब ने मुझे डराया और ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं उसने मेरा गला घोंट कर मुझे मारने की कोशिश भी की।

साथ ही ये भी कहा कि वो मुझे मार डालेगा, और मेरी लाश के टुकड़े करके उन्हें बाहर फेंक देगा। परन्तु उस समय पुलिस द्वारा इस कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

काश, उस शिकायत को लिखने और सच्चाई जानने के बाद भी श्रद्धा अगर आफताब के साथ ना रहती तो शायद आज वह जिंदा होती। दो साल पहले 23 नवंबर 2020 का लिखा श्रद्धा का खत पुलिस कंप्लेंट सामने आई है।

इस शिकायत को पढ़ा जाएं तो ऐसा लगता है कि श्रद्धा ने ये खत अपने के कत्ल के बाद लिखा है। जो बात उसने दो साल पहले लिख दी, डेढ़ साल बाद उसके साथ ठीक वही हुआ, वैसे ही दम घोंटा गया। वैसे ही लाश के टुकड़े किए गए और वैसे ही फेंक दिए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version