एक नज़र इधर भी

NASA और Nokia मिल कर चांद पर पहुंचाएंगे 4G LTE कनेक्टिविटी

Advertisement

अब जल्द ही चांद पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और Nokia मिल कर चांद पर 4G LTE कनेक्टिविटी पहुंचाएंगे. इसके बाद उसे 5G में अपग्रेड किया जाएगा.

नासा की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए नोकिया को USD 14.1 मिलियन का फंड मुहैया कराया जाएगा.

बता दें कि NASA Artemin Program के तहत 2024 तक चांद पर मैन्ड मिशन भेजने की तैयारी में है. नोकिया ने कहा है कि NASA Artemin के दौरान कम्युनिकेशन में बड़ा रोल प्ले करेगा.

स्पेस एजेंसी NASA ने टोटल 14 अमेरिकी कंपनियों को चुना है जो चाँद पर 4G नेटवर्क के लिए बेसिक इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगी. इ इस मिशन के लिए कुल USD 370 मिलियन का फंड आवंटित किया गया है.

नोकिया ने कहा कि अंतरिक्ष में पहला वायरलेस ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के अंत में चंद्रमा की सतह पर बनाया जाएगा. कंपनी ने बताया कि नेटवर्क अंतरिक्ष यात्रियों को आवाज और वीडियो कम्युनिकेशन करने की सुविधाएं देगा.

आपको बता दें नोकिया की रिसर्च आर्म, बेल लैब्स ने ट्वीट करके इस बारे में खुशी जाहिर की है. उन्होंगे ट्विटर पर लिखा ‘चंद्रमा के लिए ‘टिपिंग प्वाइंट’ प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रमुख भागीदार के रूप में नासा द्वारा चुने जाने पर हम बेहद उत्साहित हैं. इससे चांद की सतह पर मानव की स्थायी उपस्थिति की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने में मदद मिलेगी’.

लॉन्चिंग और लैंडिंग की मिलेगी सभी जानकारी
कंपनी ने बताया कि नेटवर्क को इस तरह से लॉन्च किया जाएगा कि वह लॉन्चिंग और लैंडिंग की सभी जानकारी आसानी से दे सके. बता दें इसको कठोर आकार, वजन और बिजली की कमी को पूरा करने के लिए कॉम्पैक्ट करके चांद पर भेजा जाएगा.

हाई-टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल
इसके अलावा ये कंपनियां चांद पर सर्फेस पॉवर जनरेशन और रोबॉटिक्स टेक्नोलॉजी को भी लगाएगीं. इन हाई टेक्नोलॉजी के आधार पर चांद पर 4G नेटवर्क लगाया जाएगा.


Exit mobile version