Covid19: देश में मिले 54 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 690 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों के पाए जाने की रफ्तार धीमी हो गई है. शुक्रवार को देश में बीते 24 घंटे में 50,000 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसी समयावधि में 70 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए.

देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस-6,95,509, डिस्चार्ज या ठीक हो चुके लोगों की संख्या 69,48,497 और मृतकों की संख्या 1,17,306 है.

बताया गया कि फिलहाल देश में कुल 9.29 फीसदी एक्टिव केस हैं जबकि 89.20 फीसदी केस डिस्चार्ज या ठीक हो चुके हैं जबकि 1.51 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.

बीते 24 घंटे में देश में 54,366 नए मामले आए और 73,979 लोग ठीक हो हुए. जबकि 690 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों की मिलान ICMR से किया जा रहा है. मृतकों में 70 फीसदी लोग किसी अन्य रोग से पीड़ित थे.

मुख्य समाचार

पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस...

Topics

More

    Related Articles