ताजा हलचल

Covid19: देश में 54 हजार नए केस, 24 घंटे में 717 मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो

भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है, वहीं कोविड-19 से उबरने की रिकवरी दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार देश में 54,044 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से 717 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्‍या बढ़कर 76,51,108 हो गई है. साथ ही अब तक देश में 1,15,914 लोगों की मौत हो चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 67,95,103 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 20 अक्‍टूबर तक देश में 9.72 करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की भी संख्‍या में इजाफा हुआ है.

इस अवधि में 61,775 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 7,40,090 सक्रिय केस हैं.

बता दें के पिछले करीब डेढ़ हफ्ते से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है. देश में मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है.

Exit mobile version