देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है और बीते चौबीस घंटे के भीतर एक बार फिर 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि प्रतिदिन संक्रमण से मुक्त होने वाले नए मरीजों की संख्या करीब 54 से अधिक है.
पिछले पांच सप्ताहों से प्रतिदिन कोविड के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले नए मामलों की संख्या अधिक पाई गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, ‘बीते चौबीस घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 50,357 नए मामले सामने आए हैं जिसे मिलाकर कुल संक्रमित मामलों की संख्या 84,62,081 हो गई है.
वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान 577 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 1,25,562 हो गई है. अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,16,632 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 53,920 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी 78,19,887 हो गई है.’
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 6 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,65,42,304 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 11,13,209 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.
पिछले पांच सप्ताहों से औसत प्रतिदिन नए मामलों में लगातार कमी हो रही है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में औसत प्रतिदिन 73,000 नए मामले दर्ज किए गए. 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 80 प्रतिशत मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
राजधानी दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि इस महामारी से 64 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,833 हो गई.