देश में कोरोना वायरस से अब तक 83 लाख 64 हजार 86 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 210 नए केस आए और 704 लोगों की जान गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 24 हजार 315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
अब तक 77 लाख 11 हजार 809 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 27 हजार 962 मरीजों का इलाज चल रहा है, यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.
देश में एक्टिव केसों में एक महीने से लगातार गिरावट आ रही है. इस मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां सिर्फ 4.34% मरीजों का इलाज चल रहा है.
26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.73 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 3 करोड़ 40 लाख 12 हजार 909 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 12.10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं. फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. यहां सोमवार को 52 हजार नए संक्रमित सामने आए. लॉकडाउन के बावजूद मामले बढ़ने से सरकार का विरोध तेज हो गया है.
फ्रांस में लॉकडाउन का असर नहीं हो रहा है. दूसरा लॉकडाउन लगाए करीब एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कोई कमी नहीं आई. सोमवार को यहां 52 हजार 518 मामले सामने आए.
इसी दौरान एक हजार लोगों को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. दूसरी तरफ, लॉकडाउन के बावजूद मामले बढ़ने के बाद एमैनुएल मैक्रों सरकार दबाव में है.