देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 80 लाख 88 हजार 851हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 648 नए केस मिले और 563 लोगों की जान गई.
संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 21 हजार 90 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 73 लाख 73 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच 85 दिन यानी 3 महीने बाद एक्टिव केस फिर से घटकर 6 लाख से कम हो गए हैं.
अब देश में 5 लाख 94 हजार 386 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जहां एक तरफ ओवरऑल एक्टिव केस घट रहे हैं, वहीं 3 राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेज होने लगे हैं. इसमें दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल प्रमुख रूप से हैं. सितंबर के आखिरी हफ्ते से इन राज्यों में कोरोना के केस लगातार घट रहे थे, जो फिर बढ़ने लगे हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.53 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11 लाख 85 हजार के पार पहुंच गया है.
अमेरिका कोरोना वायरस के 92 लाख 12 हजार 767 मामलों और 2 लाख 34 हजार 177 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है.
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के करीब दो लाख 88 हजार 922 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7 हजार 194 लोगों की मौत हो गई है.
दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 53 लाख 12 हजार 762 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 85 हजार 733 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 29 लाख 85 हजार 561 लोग ठीक हुए हैं.